ये मेरी आत्मा,क्यों तू इतनी पवित्र है? सबको बराबर समझा तूने, दिल भी तेरा नेक हैं। तू औरों की चिंता तू करें? पर यहां मिलावट का सब खेल है। याद रख बंधन में ना बंधना, तेरा रास्ता कही और है। ©0 जीवन अपने लिए जियो, कोई किसी का नहीं है, सब मतलब के साथी हैं। #swiftbird #Nojoto #Hindi #pyaar #Love #Satya #Aatma Munni