Nojoto: Largest Storytelling Platform

Title – *कुछ पल हैं याद भरे * कुछ पल हैं याद भरे

Title – *कुछ पल हैं याद भरे *

कुछ पल हैं याद भरे उनको भूलूँ या याद रखूँ,,,,

इन चंद पलों में मैंने लाखों पल जिए हैं,,,,

कभी अधरों पर मुस्कान तो कभी नैनों में अश्नु पिए  हैं,,,,

कुछ पल हैं याद भरे।।।।।।।।।।


कितना कुछ सीख लिया मैंने अपने इस छोटे से जीवन में ,,,,

भाई बंधु कुटुंब कबीला साथ ही नहीं कोई सूनेपन में,,,,,,,,

नहीं ज्ञान मुझको ग्रंथों का और ना ही वेद पुराणों का,,,,,,

पर इस युग में मानव जीवन की मानवता का अनुभव तो मैंने कर ही  लिया,,,,,,,।।

©Miss PoSiTiVe PrAnALi
  #kinaara #kuch_ankahi_baaten_with_IR #kuch pal #Bhulun #yayaadkarun