Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं

White "येषां न विद्या न तपो न दानं,
ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः।
ते मर्त्यलोके भुवि भारभूता:,
मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति।।"
अर्थात् –
जिन मनुष्यों में न तो विद्या है, न तप, न दान, न शील, न गुण एवं न धर्म ही है, वे इस मरणशील संसार में भार स्वरूप हैं, जो मनुष्य रूप में पशु की भाँति निरर्थक विचरण करते रहते हैं।

©YumRaaj ( MB जटाधारी )
  #sanatandharm #YumRaaj369 #Nojoto #nojotohindi