Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहे दिल की बात तुमसे भी तो कैसे, तुम आते भी

White  कहे दिल की बात तुमसे भी तो कैसे,
तुम आते भी ही तो सिर्फ रातों को,
सपनों में हमारे।
तुम्हें देख जूम उठते है और बैठ जाते हैं और नींद 
उड़ जाते हैं।कुछ कहने से पहले ही तुम बैठ जाते हो और हम कुछ कह ही नही पाते हैं

©Riya Tak
  #किस्मत__सबको__मौका__देती__हैं