आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया, हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे। बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी, जख्म का निशाँ नहीं और दर्द की इन्तेहाँ नहीं। आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया, दिल में था दर्द चेहरा हँसता हुआ देखा गया। खुद से रूठूँ तो कई रोज न खुद से बोलूं, प्रीत फिर किसी दर्द की दीवार से लग कर रो लूँ। तेरा प्रीत😭 ©Teरa PरeeT Saकshi #दरद_ए_इश्क #टुटा_दिल