Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीज ही जिंदगी का बोया है बाप ने बेड़ हिफाज

बीज  ही  जिंदगी  का  बोया  है  बाप  ने
बेड़  हिफाज़त   का  लगाया  है  बाप  ने

पैर  पाकर  भी  अनजान  था  चलूं  कैसे
    अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया है बाप ने

   सहा है धूप शीत और हवा त्रिपाल बन कर 
     हर आफ़त से आशियां को बचाया है बाप ने

   लाखों गम - सितम  सहकर  अपने सीने में
     घर  को  सदा  खुशियों  से सजाया है बाप ने

    मुश्किलों से लड़ते लड़ते थका जब - जब में
      तब - तब हर मोड़ पर राह दिखाया है बाप ने

©Harlal Mahato #मेरे_पापा 

#foryoupapa 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotoshayari  Pushpvritiya  Priya Gour Shalini Pandit indira prajakta
बीज  ही  जिंदगी  का  बोया  है  बाप  ने
बेड़  हिफाज़त   का  लगाया  है  बाप  ने

पैर  पाकर  भी  अनजान  था  चलूं  कैसे
    अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया है बाप ने

   सहा है धूप शीत और हवा त्रिपाल बन कर 
     हर आफ़त से आशियां को बचाया है बाप ने

   लाखों गम - सितम  सहकर  अपने सीने में
     घर  को  सदा  खुशियों  से सजाया है बाप ने

    मुश्किलों से लड़ते लड़ते थका जब - जब में
      तब - तब हर मोड़ पर राह दिखाया है बाप ने

©Harlal Mahato #मेरे_पापा 

#foryoupapa 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotoshayari  Pushpvritiya  Priya Gour Shalini Pandit indira prajakta