लोग इश्क़ कर लेते हैं पर आटे दाल का भाव शादी के बाद उन्हें मालूम होता है यही जीवन का यथार्थ है।। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_267 👉 आटे दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का अर्थ ---- कठिन समय की समझ होना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।