Nojoto: Largest Storytelling Platform

। आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी। आज मैंने कुछ किताब

। आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी।



आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी,
अपनी समझ,असलियत से रूबरु करी,
ये जात, ये धर्म, ये संप्रदाय, 
किसी मतलबी इंसान के बनाएं हुए है,
खुद को अहमियत देने की खातिर, ये कहानियां हैं गढ़ी,
आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी।।
इतिहास के पन्नों में दफ्न सच्चाई पढ़ी,
आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी
सच से दूर रखने को,लोगों ने झूठी कहानियां हैं गढ़ी,
आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी,
बीते वक्त की दफ्न बातें है किताबों में मिली
जात, धर्म, संप्रदाय से मिटी जिंदगीयां हैं मिली
आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी।।
अपने वर्चस्व की लड़ाई में मरती इंसानियत मिली,
आज मैंने कुछ किताबें पढ़ी । ।

©ATUL_NISHABD
  #KhaamoshAwaaz #आज #मैंने