आँखों में तेरा चेहरा दिल में उम्मीद तेरी होती मैं अंजाम बनता तुम शुरूआत होती तुम हवा में महकती मैं ख़ुशबू तेरी होता तारों की चादर तले अपनी मुलाकात होती तेरे संग फिर सफ़र की कोई हद नहीं होती मैं गीत कोई लिखता तुम अल्फाज़ होती.. ©Abhishek Trehan #lshq #Love #story #Romantic #Poetry #manawoawaratha