Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतिहास के पन्नों से सीखो ,कुछ भी था ,सरल नही यारो

इतिहास के पन्नों से सीखो ,कुछ भी था ,सरल नही  यारो,
आनबान बचाने हेतु ,कई बार विष-गरल पिया यारो।
तब की छोटी-छोटी नादानी ,दुश्मन को बलवान बना गई 
कालांतर मे इनकी करी धरी,आजाद ,शिवा,राणा पर आ गई। 
भाग्यशाली है भारत अपना,वीरों की खेती हरी भरी है,
पुनरावृत्ति ना हो पूर्व की,इस बात से चिंतित-डरी हुई है ,
पूर्व मे भी हम क्षमाशील थे,इस लिये  बहुत कुछ खोया है।
आज प्रवृत्ति बढ रही वही,जिस कारण सब कुछ खोया है ।।
पुष्पेन्द्र पंकज-

©Pushpendra Pankaj
  #theatreday पूर्व की गलती से डर

#theatreday पूर्व की गलती से डर #कविता

707 Views