" पिता - ईश्वर का वरदान " ईश्वर की छाया का बन प्रतीक सुख की छांव का बनाया आसमान, अपने आदर्शों और संस्कारों को कर बीजारोपित बाल मन में सशक्त नींव पर किया आलंबित हमारे लिए खुशियों का जहान, अपनी पलकों पर बिठाकर सदा नाजों से रखा हर पल ख्याल, ख्वाहिशों के समंदर से चुन कर दी चेहरे को हमारे मोती-सी मुस्कान, स्नेह, समर्पण, धैर्य और त्याग की है जो स्पष्ट प्रतिमूर्ति महान, वो है पिता ईश्वर का वरदान। सोनल पंवार ✍️ ©Sonal Panwar #pita #पिता #फादर्स #father z_'पिता - ईश्वर का वरदान' #Papa