मेरी परेशानी मेरा हर दुख अक्सर तुम्हारे चेहरे पे दिखाई देता है कितना भी छुपाने की कोशिश करूँ मगर तुम इधर उधर की बाते मेरा मन टटोल ही लेते हो मेरे चमकती आंखों की नमी, मेरे खिलती हंसी का दुःख तुम जान ही जाते है,मेरी अनकही बातों को इत्मिनान से सुन तुम मेरे और भी करीब आ ही जाते हो ◆◆◆◆ #nojotohindi #nojotoquotes #nojotolines #प्यार #जानना #ज़िंदगी #दुख #मुहब्ब्त #sushmathakur