Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्याल... जब आफताब ने श्रद्धा का गला दबाया होगा, ज

ख्याल...

जब आफताब ने श्रद्धा का गला दबाया होगा, जाने क्या खयाल श्रद्धा के मन में आया होगा । क्या उसने उसे न मारने की गुजारिश की होगी? हाथ-पैर जोड़े होंगे,

प्रेम की दुहाई दी होगी?

या फिर ये कह कर गिड़गिड़ाई होगी,

मुझे छोड़ दो वरना मोहब्बत कलंकित होगी। मैने तुमसे प्यार किया, तुम्हारे लिए अपनो का भी तिरस्कार किया क्या उसी का सिला मुझे दे रहे हो? मुझे मार कर तुमसे अंधा प्रेम करने का पुरस्कार मुझे दे रहे हो?

शायद एक बार ये भी सोचा होगा, अगर बच गयी तो दुनिया को उसकी असलियत बताऊंगी,

प्रेम में न पड़ना,

अपने जैसी नासमझ लड़कियों को ये समझाऊंगी।

अब तो पानी सर से गुजर गया।, जब लड़के ने लड़की की बोटी बोटी काट कर 35 पीस बनाई होगी, क्या एक बार भी उसकी आत्मा न थर्राई होगी? रिलेशनशिप के मीठे दिनों की याद एक बार भी उसके जेहन में न आई होगी?
 ईश्वर..या अल्लाह तेरा बनाया बन्दा

इतना क्रूर कैसे हो गया?
कैसे एक इंसान इंसानियत से गिर गया.??
अब तू ही कर कुछ उपाय,. ये दुनिया ये अदालत नहीं दे पाएंगे वो सजा नहीं मुक्कम्मल हो इस गुनाह के लिए गर अल्लाह है तो अपने शेर हैदर अली की तलवार भेजे गर भगवान है तो श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र भेजे गर ईशा मसीह है तो सूली तांग दो कोई मुझे बस इतना बताओ क्या है जीने का हक एक ऐसे हैवन को धर्म  मज़हब से उठकर सिर्फ इतना बताओ लोगो क्या इक इंसान की ये हरकत शर्मसार नहीं कर रही इस दुनिया के हर एक इंसान को

©ترپاٹھی آکاش #shrddha_aftab. #lovejihad #fake_love #nojatohindi #nojatoquotes
ख्याल...

जब आफताब ने श्रद्धा का गला दबाया होगा, जाने क्या खयाल श्रद्धा के मन में आया होगा । क्या उसने उसे न मारने की गुजारिश की होगी? हाथ-पैर जोड़े होंगे,

प्रेम की दुहाई दी होगी?

या फिर ये कह कर गिड़गिड़ाई होगी,

मुझे छोड़ दो वरना मोहब्बत कलंकित होगी। मैने तुमसे प्यार किया, तुम्हारे लिए अपनो का भी तिरस्कार किया क्या उसी का सिला मुझे दे रहे हो? मुझे मार कर तुमसे अंधा प्रेम करने का पुरस्कार मुझे दे रहे हो?

शायद एक बार ये भी सोचा होगा, अगर बच गयी तो दुनिया को उसकी असलियत बताऊंगी,

प्रेम में न पड़ना,

अपने जैसी नासमझ लड़कियों को ये समझाऊंगी।

अब तो पानी सर से गुजर गया।, जब लड़के ने लड़की की बोटी बोटी काट कर 35 पीस बनाई होगी, क्या एक बार भी उसकी आत्मा न थर्राई होगी? रिलेशनशिप के मीठे दिनों की याद एक बार भी उसके जेहन में न आई होगी?
 ईश्वर..या अल्लाह तेरा बनाया बन्दा

इतना क्रूर कैसे हो गया?
कैसे एक इंसान इंसानियत से गिर गया.??
अब तू ही कर कुछ उपाय,. ये दुनिया ये अदालत नहीं दे पाएंगे वो सजा नहीं मुक्कम्मल हो इस गुनाह के लिए गर अल्लाह है तो अपने शेर हैदर अली की तलवार भेजे गर भगवान है तो श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र भेजे गर ईशा मसीह है तो सूली तांग दो कोई मुझे बस इतना बताओ क्या है जीने का हक एक ऐसे हैवन को धर्म  मज़हब से उठकर सिर्फ इतना बताओ लोगो क्या इक इंसान की ये हरकत शर्मसार नहीं कर रही इस दुनिया के हर एक इंसान को

©ترپاٹھی آکاش #shrddha_aftab. #lovejihad #fake_love #nojatohindi #nojatoquotes