आज का ज्ञान सत्य की एक अलग ही गुणवत्ता होती है... जो आपकी आत्मा सत्य को समझती है, वैसे ही आप रहते हो व सत्य है, अपनी आत्मा के विरुद्ध रहते हो वह झूठ है... हां माना सत्य थोड़ा कड़वा लगता है, हो सकता है आपके अपने आप से रूठ भी जाए, किंतु सत्य तो सत्य होता है ना... बस आपके अपने आप से रूठे ना, इसलिए आप झूठ का साथ देते हो, किंतु भला झूठ से किसी का भला हुआ है.. (विचार कीजिएगा) #आजकाज्ञान #AajKaGyaan #सत्य #झूठ #Nojoto #NojotoHindi #HarshaPungliya