White ==एक नया सबेरा== सूरज की पहली किरण जब धरा के आंगन मे आई सूरजमुखी की कलियों ने ली बलखाकर अंगड़ाई खुशबू गुलाब की बिखर गई हवाएं चहुंदिश महक गई मिली राह भटके पथिक को जो रात के अंधेरों में खो गई थी नई ऊर्जा से हो अभिसिंचित आलस्य का कर परित्यग चला अविचलित कर्त्वय पराय अपनी मंजिल की ओर अल्फ़ाज मेरे✍️🙏🙏 ©Ashutosh Mishra #GoodMorning # हिंदी कविता #हिन्दी-नोजोटो #आशुतोशमिश्रा Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 ANOOP PANDEY neelu Tsbist पूजा सक्सेना ‘पलक’ Shilpa Yadav जयश्री_RAM