Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ लोग एक रिश्ता बचाने के लिए अपना सब छोड़ देते ह

कुछ लोग एक रिश्ता बचाने के लिए अपना
सब छोड़ देते है
कुछ लोग एक रिश्ता बनाने के लिए
 कई रिश्ते तोड़ देते है,,,
इंसान बिना रिश्तों के एक बिना पत्तो के सूखे
 पेड़ के समान है,,,
जो अकेला अकड़ कर ठूंठ की तरह 
मनमर्जी खड़ा रहता है,,,
और जिस पेड़ पर फल और पत्ते होते है 
वो खुशी से लहराता है,,
रिश्ते फल और पत्तियों की तरह छाया भी देते
 है स्वाद भी,,,, #save relationship
कुछ लोग एक रिश्ता बचाने के लिए अपना
सब छोड़ देते है
कुछ लोग एक रिश्ता बनाने के लिए
 कई रिश्ते तोड़ देते है,,,
इंसान बिना रिश्तों के एक बिना पत्तो के सूखे
 पेड़ के समान है,,,
जो अकेला अकड़ कर ठूंठ की तरह 
मनमर्जी खड़ा रहता है,,,
और जिस पेड़ पर फल और पत्ते होते है 
वो खुशी से लहराता है,,
रिश्ते फल और पत्तियों की तरह छाया भी देते
 है स्वाद भी,,,, #save relationship