आने वाला पल बीते पलों को शुक्रिया कहकर आने वाले पल का स्वागत करेंगें तुमसे रूठकर भी तुमसे ही मोहब्बत करेंगें आने वाला पल क्या लेकर आऐगा ये तो खुदा को ही मालूम है सबके लिए सब अच्छा हो खुदा से हम थोड़ी वकालत करेंगें चुपचाप जो वक्त गुजर गया हम पर अब जो आया तो कसम तुम्हारी हम बगावत करेंगें मेहनत मशक्कत से सब फल मिलता है जिंदगी में अपने सपनों के लिए हम और थोड़ी मेहनत करेंगें खुदा शुक्रिया तेरा जो जिंदगी जीने का मौका दिया हमें ताउम्र हम यूँ ही तेरी इबादत करेंगें।। #आने_वाला_पल #nojotoquotesforall #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #December #dildostidecember #nojotowritersclub #nojotoapp