Nojoto: Largest Storytelling Platform

,, राजा हो या रानी,, बेगम हो या बादशाह ,,, मैं इज

,, राजा हो या रानी,, बेगम हो या बादशाह

,,, मैं इज्जत का प्रमाण हूं,, हां मैं राजस्थान हूं



,,, तेजा हो या गोगा,, रामदेव हो या पाबूजी

,, मैं लोक देवताओं की शान हू

,,, हां मैं राजस्थान हूं



,,, पहनावा हो या खानपान,,,,

,,, हर तरह की गोलियों की जुबान,,

,,, मेहमान नवाजी का सम्मान

,,, मैं हर रंग की खान हूं,, हां मैं राजस्थान हूं



,,, पगड़ी हो या लहरिया,, सतरंगी चुनर पर लूटगया बलम मन बसिया

,, तभी तो दाल बाटी चूरमा थाली में परोसीया

,,, मै मरुभूमि की आन हूं,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, प्रेम में राधा और मीरा खोई,, कन्हैया के माथे पर पंख मोर सोई

,,, मैं प्रेम पर मर मिटने का साक्षी हूं,,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, किले हो या दुर्ग,, अटारिया हो या अटके लिया

,, रानिया हो या महारानी या

,, मैं राजा रजवाड़ों का मान हूं,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, 33 जिले हैं मेरे अंदर,, 342,239,, मेरा चेत्रफल है

,,, मैं सबसे बड़ा भूभाग,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, मंदिर हो या दरगाह,, राम हो या अल्लाह

,,, मैं सब में शामिल हूं ,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, शाहजहां और मुमताज की कहानी

,,, यही एक बस प्रेम की निशानी

,,, मैं ताजमहल पर कुर्बान हु,, हां मैं राजस्थान हूं

,,, खाटू हो या करनी,, जा माता जननी

,,, इन को प्रणाम है,,, हां मैं राजस्थान हूं


,,,, यह भूमि त्याग और बलिदान के रंग में रंगने वाली

,,, शौर्य की गाथा गाने वाली

,,, यह हमारी जान है,, मैं इस पर कुर्बान हूं

,,, हां मैं राजस्थान हूं।।।


,,, आप सभी को राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

©manisha kumari regar gudiya Rajasthan divas ki hardik shubhkamnaen
,, राजा हो या रानी,, बेगम हो या बादशाह

,,, मैं इज्जत का प्रमाण हूं,, हां मैं राजस्थान हूं



,,, तेजा हो या गोगा,, रामदेव हो या पाबूजी

,, मैं लोक देवताओं की शान हू

,,, हां मैं राजस्थान हूं



,,, पहनावा हो या खानपान,,,,

,,, हर तरह की गोलियों की जुबान,,

,,, मेहमान नवाजी का सम्मान

,,, मैं हर रंग की खान हूं,, हां मैं राजस्थान हूं



,,, पगड़ी हो या लहरिया,, सतरंगी चुनर पर लूटगया बलम मन बसिया

,, तभी तो दाल बाटी चूरमा थाली में परोसीया

,,, मै मरुभूमि की आन हूं,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, प्रेम में राधा और मीरा खोई,, कन्हैया के माथे पर पंख मोर सोई

,,, मैं प्रेम पर मर मिटने का साक्षी हूं,,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, किले हो या दुर्ग,, अटारिया हो या अटके लिया

,, रानिया हो या महारानी या

,, मैं राजा रजवाड़ों का मान हूं,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, 33 जिले हैं मेरे अंदर,, 342,239,, मेरा चेत्रफल है

,,, मैं सबसे बड़ा भूभाग,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, मंदिर हो या दरगाह,, राम हो या अल्लाह

,,, मैं सब में शामिल हूं ,, हां मैं राजस्थान हूं


,,, शाहजहां और मुमताज की कहानी

,,, यही एक बस प्रेम की निशानी

,,, मैं ताजमहल पर कुर्बान हु,, हां मैं राजस्थान हूं

,,, खाटू हो या करनी,, जा माता जननी

,,, इन को प्रणाम है,,, हां मैं राजस्थान हूं


,,,, यह भूमि त्याग और बलिदान के रंग में रंगने वाली

,,, शौर्य की गाथा गाने वाली

,,, यह हमारी जान है,, मैं इस पर कुर्बान हूं

,,, हां मैं राजस्थान हूं।।।


,,, आप सभी को राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

©manisha kumari regar gudiya Rajasthan divas ki hardik shubhkamnaen