आज फिर से कुछ पन्ने पिछले पलटने की कोशिश की, पहली नजर में दिखी तुम्हारी तल्खी और फिर मेरा अधूरापन। तुम्हारे आंखों में तड़प और मेरे दिल में सिर्फ एक बार तुमसे मिलने की तलब। जाने ऐसे कितने किस्से समेट रखे हैं दिल में जिनमें जिक्र सिर्फ तुम्हारा है। ©cheeku #kisse #Afsane #Pyar #pyar_ke_alfaz