Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जरा दास्तां भर दें मुझे, कहानियों के जादू से

White जरा दास्तां भर दें मुझे,
कहानियों के जादू से लिपटा हूँ मैं।
वो भीड़ लिखी हर पन्ने पर,
जिनके बीच मैं खो जाता हूँ मैं।।

रिश्तों की गहराइयों में छुपा,
पुराने समय का जादू है ये।
दास्तां भर दें मुझे, उन्हें जीता,
हर पल नए सपनों से भर दें मुझे।

समय की दास्तां सुनाते हैं ये,
किस्से पुराने, यादें भरपूर।
मन को आती है उनकी तलाश,
हर कदम पर नयी दास्तां साथ चल।

©aditi the writer
  #दास्तां  Niaz (Harf) Kumar Shaurya Kundan Dubey आगाज़ Natkhat Krishna