Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरीबी के दिन उस पर वो महंगे ख़्वाब हाय क्या कुछ नह

गरीबी के दिन उस पर वो महंगे ख़्वाब
हाय क्या कुछ नहीं कराते हैं
जिन राहों पर नहीं जानें की सोचते हैं
उन राहों पर भी ले जाते हैं
सही गलत का फर्क पता होता है 
फिर भी कहीं कहीं गलत कर जाते हैं 
वसूल सारे अपने धरे के धरे रह जाते हैं
कहीं बोलना जरूरी सा होता है
मगर हालतों को देख खामोश रह जाते हैं
कभी कभी मंजिल मिल भी जाती है
मगर पाने से पहले इतना कुछ खो देते हैं
की फिर कभी खुश नहीं रह पाते हैं

©Nikhil Kumar #poorness #Life_experience #poor #Childhood #Dreams #SAD #Truth_of_Life
गरीबी के दिन उस पर वो महंगे ख़्वाब
हाय क्या कुछ नहीं कराते हैं
जिन राहों पर नहीं जानें की सोचते हैं
उन राहों पर भी ले जाते हैं
सही गलत का फर्क पता होता है 
फिर भी कहीं कहीं गलत कर जाते हैं 
वसूल सारे अपने धरे के धरे रह जाते हैं
कहीं बोलना जरूरी सा होता है
मगर हालतों को देख खामोश रह जाते हैं
कभी कभी मंजिल मिल भी जाती है
मगर पाने से पहले इतना कुछ खो देते हैं
की फिर कभी खुश नहीं रह पाते हैं

©Nikhil Kumar #poorness #Life_experience #poor #Childhood #Dreams #SAD #Truth_of_Life
nojotouser5322994935

Nikhil Kumar

Silver Star
New Creator