तू तो भूल गयी आज मुझको,पर चाहूँ मैं तो सिर्फ तुझको, मेरा दिल तुझ पे ही मरता, मैं तो प्यार तुम्ही से करता, चाहूँ मैं न किसी और को,तू तो समझ सकी न मुझको। मुलाक़ातों का वो दौर , कभी आया न फिर और, तेरी यादें संतानें लग गयी, तू तो थी ही हरजाई, इश्क़ समझ न पायी, किस्मत से तू जाने लग गयी, फिर भी मैं तुझे चाहू इतना,तू कभी सोंच भी न सके उतना, सुबह शाम फ़रियाद करके, क़िस्मत से माँगू मैं फिर से, तू तो भूल गयी आज मुझको,पर चाहूँ मैं तो सिर्फ तुझको।।। #google #instagram #facebook #yqbaba #yqdidi #love #brokenheart #akhil