खाली जगह, हम अपनी जिंदगी आराम से जी रहे होते हैं। हमारे जिंदगी में किसी चीज की कमी नहीं होती हैं। मां बाप होते हैं, भाई बहन होते हैं, सब कुछ जिंदगी में, अच्छा चल रहा होता हैं। फिर कोई जिंदगी मैं, कोई आ जाता हैं। जैसे मानो वह अपना ही हैं। अपनों में इस कदर मिल जाता हैं। खाली जगह तो नहीं थी कोई दिल में। फिर जब वह जाता है तो सच में। दिल में एक खाली जगह रह जाता हैं। उसके जाने का गम सच में बहुत सताता हैं। दिल में एक वही नहीं होता, खाली जगह हो जाता हैं। सच में एक खाली जगह रह जाता हैं। कोई चाह कर भी उस, जगह को भर नहीं पाता है खाली जगह ©pk Love Sayr #pk #love #sayr #खाली जगह