मत सता इंसान को इंसान रोयेगा और उसके आँसुओ की बारिश से खुदा तुझे भिगोयगा! चली जायेगी जिस दिन हुकूमत तेरे हाथ से उस दिन तू भी रोयेगा! मत हँस हमें यूँ अकेला देखकर ए सियासत के बन्दे याद रख एक दिन हमारा भी वक्त आयेगा! गरूर जितना भी है तुझे अपनी जीत पर याद रख वक्त एक दिन तेरा भी हार का आयेगा! दर-दर भटकेगा जिस दिन तू सियासत के लिए याद रख उस दिन खुदा भी तेरे काम नहीं आयेगा! और भूला देगी ये दुनिया तेरी सियासत को बुरा वक्त समझकर क्योंकि तेरे जाने के बाद उनके नसीब में अच्छा वक्त आयेगा!! #मोदीरोजगार दो।। ©Arpit Goyal #modirojgardo