Nojoto: Largest Storytelling Platform

दम घुटता है सीने में जब आती है याद माघ महीने में



दम घुटता है सीने में
जब आती है याद माघ महीने में
पहले बादल जैसे छा जाती हो
फिर बिन बरसे तरसाती हो

पहले प्रेम में सब निखरते हैं
फिर टूट के सब बिखरते हैं
होश में आना नहीं चाहता है
ये दिल सबको बहकाता है

खून निकले तो जख़्म सी लगती है
वरना हर चोट नज़्म सी लगती है
पुराने प्रेम के जो धागे हैं
उन्हें हम लफ़्ज़ों से सहलाते हैं

क्या तेरा क्या मेरा है
किस्मत का सब फेरा है
तेरी आंखें बहुत शराबी हैं
फिर बहकने में क्या खराबी है.... 
© trehan abhishek ♥️ Challenge-914 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।


दम घुटता है सीने में
जब आती है याद माघ महीने में
पहले बादल जैसे छा जाती हो
फिर बिन बरसे तरसाती हो

पहले प्रेम में सब निखरते हैं
फिर टूट के सब बिखरते हैं
होश में आना नहीं चाहता है
ये दिल सबको बहकाता है

खून निकले तो जख़्म सी लगती है
वरना हर चोट नज़्म सी लगती है
पुराने प्रेम के जो धागे हैं
उन्हें हम लफ़्ज़ों से सहलाते हैं

क्या तेरा क्या मेरा है
किस्मत का सब फेरा है
तेरी आंखें बहुत शराबी हैं
फिर बहकने में क्या खराबी है.... 
© trehan abhishek ♥️ Challenge-914 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।