जिंदगी तेरी कीमत किस्तों में चुका रहा हूँ कितना कर्जा, कितनी किस्तें ये तो नहीं पता, पर भरे जा रहा हूँ कर्जे की जिंदगी जिए जा रहा हूँ ! भरोसा तो नहीं अगले ही पल का पर सपने बरसों के संजोए जा रहा हूँ ! एक एक पाई चुकाऊंगा मैं यकीन करना मुझ पर मरे नहीं जा रहा हूँ ! और कितनी क़ीमत चुकानी पड़ेगी हमें? ज़िन्दगी! #ज़िन्दगीकीक़ीमत #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi