रमूज़ इश्क़ का हाल–ए–दिल क्या बयां करें खुल जाए तो जुबां से हंगामा हो जायेगा।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रुमूज़" "rumuuz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है राज़, रहस्य एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है secret. अब तक आप अपनी रचनाओं में रहस्य शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रुमूज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- उम्र भर खुल नहीं पाते हैं रुमूज़-ओ-असरार लोग कुछ सामने रह कर भी निहाँ होते हैं