अपने दिल में उम्मीद के चिराग़ रौशन रखना ज़िंदगी के सफ़र में कभी ॲंधेरा होगा तो कभी रात होगी । मुसाफ़िर हो तुम भी,मुसाफ़िर हैं हम भी और बहुत छोटी सी ये दुनिया, कहीं किसी मोड़ पर ज़रूर फ़िर मुलाक़ात होगी । #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #safar #ummid #musafir #mulakat #nojotohindi #Quotes #4Feb