Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू ही सुबह, तू ही शाम, तुम्हारे बिना इस ज़ि

White 

तू ही सुबह, तू ही शाम, तुम्हारे बिना इस ज़िंदगी का ना कोई मुक़ाम|
तुम हो तो पूरा हूँ मैं, तुम्हारे बिना अधूरा हूँ मैं|
तू हसे तो ऐसा लगे, जैसे ज़िंदगी की सारी खुशी मिली है मुझे|
ज़िंदगी की सारी उलझने भूल जाऊ मैं,एक बार अगर देख लु तुझे|
तू खुश, तो खुश हूँ मैं, है चलना मुझे तुम्हारे साथ पकड़कर तेरा हाथ|
छोड़ना नही कभी मेरा हाथ "क्योकि" तू नही तो मैं भी नही, तुम्हारे बिना ज़िंदगी में कुछ भी नही|
तुम हो तो पुरा हूँ मैं, तुम्हारे बिना अधुरा हूँ मैं|

©AnuJay #adhuramai
White 

तू ही सुबह, तू ही शाम, तुम्हारे बिना इस ज़िंदगी का ना कोई मुक़ाम|
तुम हो तो पूरा हूँ मैं, तुम्हारे बिना अधूरा हूँ मैं|
तू हसे तो ऐसा लगे, जैसे ज़िंदगी की सारी खुशी मिली है मुझे|
ज़िंदगी की सारी उलझने भूल जाऊ मैं,एक बार अगर देख लु तुझे|
तू खुश, तो खुश हूँ मैं, है चलना मुझे तुम्हारे साथ पकड़कर तेरा हाथ|
छोड़ना नही कभी मेरा हाथ "क्योकि" तू नही तो मैं भी नही, तुम्हारे बिना ज़िंदगी में कुछ भी नही|
तुम हो तो पुरा हूँ मैं, तुम्हारे बिना अधुरा हूँ मैं|

©AnuJay #adhuramai
ajaymahto6358

AnuJay

New Creator
streak icon1