Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसी पर मर मिटा हूं – मै इसीलिए तबाह हूं वही जिसको

उसी पर मर मिटा हूं – मै इसीलिए तबाह हूं
वही जिसको मुझसे उल्फत कभी थी
 न है – न होगी 
♦️ 💚♦️ 
चलो ये भी मैंने माना बड़ा झूठा है जमाना
तेरे लब पर भी हक़ीक़त कभी थी 
न है – न होगी 
♦️ 💙♦️ 
कोई दुसरा नहीं है वही दिल में नाज़नी है ,
मुझे और की जरूरत कभी थी
 न है – न  होगी
 💘

©DRx Khan
  #Exploration_of_Heart  Neha verma Ritu Tyagi Mukesh Poonia Anupriya Reeda