Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं सो उसके शहर मे

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है रब्त है उसको ख़राब हालों से
सो अपने आपको बर्बाद करके देखते हैं
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात करके देखते हैं
सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है
सितारे बामे फ़लक से उतर के देखते हैं
सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं
सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैं
सो हम बहार पे इन्ज़ाम धर के देखते हैं
सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है
कि फूल अपनी क़बाएं कुतर के देखते है
रुके तो गर्दिशे उसका तवाफ़ करती हैं
चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं #Ahmad
#Faraz
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है रब्त है उसको ख़राब हालों से
सो अपने आपको बर्बाद करके देखते हैं
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात करके देखते हैं
सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है
सितारे बामे फ़लक से उतर के देखते हैं
सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं
सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैं
सो हम बहार पे इन्ज़ाम धर के देखते हैं
सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है
कि फूल अपनी क़बाएं कुतर के देखते है
रुके तो गर्दिशे उसका तवाफ़ करती हैं
चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं #Ahmad
#Faraz