उसे डर था कि कोई उसे पकड़ ना ले, इस वजह से उसने कभी कदम आगे बढ़ाया ही नहीं! जाने क्या सोचा था उसने अपने बारे में ? मैने देखा इसके इंतजार में बाहर खड़ा था कोई! मगर वो कभी बाहर आ ही न सका, और जो बाहर खड़ा था वो भी अंदर जा न सका , शायद अगर वो अंदर चला जाता , तो एक नई 'आकांक्षा' इस दुनिया में पाता। #paidstory #aakankshatiwari