Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे पगली तेरा ये सारा रवैया बस एक दिखाबा है बाकी च

अरे पगली तेरा ये सारा रवैया
बस एक दिखाबा है
बाकी चार दिन की चांदनी बाकी अंधेरी रातो का साया है ।

मत कर गुमान इतना  एक दिन ये गुमान ढल जाएगा ।
हस बोल के जी ले जिंदगी ये मोकाम दोवारा न मिल पायेगा।

ज़िन्दगी है तेरी जीने के तरीके तेरे है मत रख रुआब इतना ।

ये सब यही रहे  जाएगा ।आगे चलकर ये बीता पल तुझे  याद आएगा ।

दिल हमारा दुखता है  देख देख तेरा रवैया
कुछ पल की है ज़िंदगानी बाकी सब मोह माया 
पगली

©Deepak kumar Jha #शायरी #कोरोना #कविता #गजल #जिंदगी #संघर्ष #कठिनाई 
#NationalSimplicityDay
अरे पगली तेरा ये सारा रवैया
बस एक दिखाबा है
बाकी चार दिन की चांदनी बाकी अंधेरी रातो का साया है ।

मत कर गुमान इतना  एक दिन ये गुमान ढल जाएगा ।
हस बोल के जी ले जिंदगी ये मोकाम दोवारा न मिल पायेगा।

ज़िन्दगी है तेरी जीने के तरीके तेरे है मत रख रुआब इतना ।

ये सब यही रहे  जाएगा ।आगे चलकर ये बीता पल तुझे  याद आएगा ।

दिल हमारा दुखता है  देख देख तेरा रवैया
कुछ पल की है ज़िंदगानी बाकी सब मोह माया 
पगली

©Deepak kumar Jha #शायरी #कोरोना #कविता #गजल #जिंदगी #संघर्ष #कठिनाई 
#NationalSimplicityDay