Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जिसे बाल मजदूर कहते हो, वो असल में बाल मजबूत ह

तुम जिसे बाल मजदूर कहते हो, वो असल में बाल मजबूत है।
भरण-पोषण करता है वो किसी का, किसी के लिए वो दूत है।।
मानता हूँ मैं ये सही नही है, ये बाल मजदूरी सरासर गलत है।
सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश मे, ये मजदूरी एक सबक है।।
अच्छा सुनो ये बड़े लोग, जो बाल मजदूरी पे धड़ल्ले से लिखते हैं।
चाय की टपरी पर जाकर, चाय किसी छोटू के हाथ की ही पीते हैं।।
तब इनके मन उसके लिए कोई, सद्भावना या प्यार नही आता।
ये छोटू भी बाल मजदूर है, तब ये खयाल विचार नही आता।।
चलो कुछ ऐसा करते हैं, कि कोई छोटू बेसहारा अब चिंतित न हो।
खेलों से दूर और शिक्षा से, छोटू का बचपन अब वंचित न हो।।
चलो भला हो हर छोटू का, हर पल ये कयास लगाओ तुम।
कोई हँसता हुआ बचपन हो तुम, हर पल प्रयास लगाओ तुम।।
stop chlid labour.
no more chottu.
Gautam singh gosai #antichildlabourday #Nojoto #nojotohindi #nojotonews #Child #labour #stop #Child #abuse
तुम जिसे बाल मजदूर कहते हो, वो असल में बाल मजबूत है।
भरण-पोषण करता है वो किसी का, किसी के लिए वो दूत है।।
मानता हूँ मैं ये सही नही है, ये बाल मजदूरी सरासर गलत है।
सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश मे, ये मजदूरी एक सबक है।।
अच्छा सुनो ये बड़े लोग, जो बाल मजदूरी पे धड़ल्ले से लिखते हैं।
चाय की टपरी पर जाकर, चाय किसी छोटू के हाथ की ही पीते हैं।।
तब इनके मन उसके लिए कोई, सद्भावना या प्यार नही आता।
ये छोटू भी बाल मजदूर है, तब ये खयाल विचार नही आता।।
चलो कुछ ऐसा करते हैं, कि कोई छोटू बेसहारा अब चिंतित न हो।
खेलों से दूर और शिक्षा से, छोटू का बचपन अब वंचित न हो।।
चलो भला हो हर छोटू का, हर पल ये कयास लगाओ तुम।
कोई हँसता हुआ बचपन हो तुम, हर पल प्रयास लगाओ तुम।।
stop chlid labour.
no more chottu.
Gautam singh gosai #antichildlabourday #Nojoto #nojotohindi #nojotonews #Child #labour #stop #Child #abuse