Nojoto: Largest Storytelling Platform

( पन्ना जीवन के किताब का ) मैं किताब का पन्ना,पलट

( पन्ना जीवन के किताब का )

मैं किताब का पन्ना,पलटता रहा 
कोरे कागज दस्तक देते  है 
जो राज  तलाशने निकला था ,
वो तो बात खाली रह गये 

मैं भूखा ही सो गया ,
जिंदगी की नुमाइश करते -करते 
सुकून कहाँ मिला इस मोह- माया के 
मेहफिल में

उलझा हुआ परेशान हूँ मैं
ऐ मौत सिने से लगा ले मुझे ,
दो बात जीवन की बड़ी सच्ची है 
जिंदगी, जीवन और मृत्यु के बिच 
अटकी है 

लड़ाई हक की लड़ाते -लड़ाते 
थक गया ऐ जिंदगी तूझ से मैं
पन्ना किताब के खत्म हो रहे है 
आखिरी पन्ना किताब मे सिर्फ 
मौत की है 
                                                                 अनुराधा मिश्र

©anu Anuradha mishra 

#Books
( पन्ना जीवन के किताब का )

मैं किताब का पन्ना,पलटता रहा 
कोरे कागज दस्तक देते  है 
जो राज  तलाशने निकला था ,
वो तो बात खाली रह गये 

मैं भूखा ही सो गया ,
जिंदगी की नुमाइश करते -करते 
सुकून कहाँ मिला इस मोह- माया के 
मेहफिल में

उलझा हुआ परेशान हूँ मैं
ऐ मौत सिने से लगा ले मुझे ,
दो बात जीवन की बड़ी सच्ची है 
जिंदगी, जीवन और मृत्यु के बिच 
अटकी है 

लड़ाई हक की लड़ाते -लड़ाते 
थक गया ऐ जिंदगी तूझ से मैं
पन्ना किताब के खत्म हो रहे है 
आखिरी पन्ना किताब मे सिर्फ 
मौत की है 
                                                                 अनुराधा मिश्र

©anu Anuradha mishra 

#Books
anu9896111879549

anu

New Creator