Nojoto: Largest Storytelling Platform

इसे देखकर पहले तो एक झटका लगा, खुद को संभाल कर पह


इसे देखकर पहले तो एक झटका लगा, खुद को संभाल कर पहले अस्पताल से एंबुलेंस मंगाई,एंबुलेंस के आते ही उसको उठाकर हॉस्पिटल लेकर साथ में गया, और परिवार को घर भेज दिया। डॉक्टरों देखकर बोला खून बहुत ही बह गया है खून की जरूरत पड़ेगी। डॉक्टर की पर्ची लेकर में खून की तलाश में निकल पड़ा, तीन चार ब्लड बैंक घूमने के बाद मुझे ब्लड मिल गया। उसको लेकर मैं हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाना शुरु कर दिया, मेरा दोस्त अभी भी बेहोशी की हालत में था। देर रात हो रही थी, मैं बिना कुछ खाए पीए उसके बाजू में बैठा था। पूरी रात उसके होश में आने के राह देख रहा था। जैसे तैसे रात कट गई, सुबह का सूरज खिला और उसकी आंखें भी खुली, और जैसे मेरे दिल में जान आ गई।  नमस्कार लेखकों। 🌻

नवंबर महीने के लिए हम आपके लिए लेकर हैं #RZSitWriMo जिसमें आपको हम परिस्थितियाँ देंगे जिसके आधार पर आप आगे की कहानी को मोड़ देंगे।

आज के #rzsitwrimoh2 में अपने लेखन द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट को पूरा करें। 

सबसे बेहतरीन लेखन को सराहा जायेगा।

इसे देखकर पहले तो एक झटका लगा, खुद को संभाल कर पहले अस्पताल से एंबुलेंस मंगाई,एंबुलेंस के आते ही उसको उठाकर हॉस्पिटल लेकर साथ में गया, और परिवार को घर भेज दिया। डॉक्टरों देखकर बोला खून बहुत ही बह गया है खून की जरूरत पड़ेगी। डॉक्टर की पर्ची लेकर में खून की तलाश में निकल पड़ा, तीन चार ब्लड बैंक घूमने के बाद मुझे ब्लड मिल गया। उसको लेकर मैं हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाना शुरु कर दिया, मेरा दोस्त अभी भी बेहोशी की हालत में था। देर रात हो रही थी, मैं बिना कुछ खाए पीए उसके बाजू में बैठा था। पूरी रात उसके होश में आने के राह देख रहा था। जैसे तैसे रात कट गई, सुबह का सूरज खिला और उसकी आंखें भी खुली, और जैसे मेरे दिल में जान आ गई।  नमस्कार लेखकों। 🌻

नवंबर महीने के लिए हम आपके लिए लेकर हैं #RZSitWriMo जिसमें आपको हम परिस्थितियाँ देंगे जिसके आधार पर आप आगे की कहानी को मोड़ देंगे।

आज के #rzsitwrimoh2 में अपने लेखन द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट को पूरा करें। 

सबसे बेहतरीन लेखन को सराहा जायेगा।