मिट गए वो वतन पर कम उम्र में माँ का आंचल उन्होंने संभाले रखा कट गए हो सिर कितने भी लेकिन नारा आज़ादी का हरदम उछाले रखा भोले के भक्त है, कृष्ण दिल में बसे मौत के डर को हमने निकाले रखा हिन्द पर ये पड़ोसी क्या आंख उठाएंगे बाप हूं , बच्चों को संभाले रखा सुप्रभात। समस्त भारतीयों को भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और प्रार्थना है कि प्रत्येक भारतीय बिना किसी भेदभाव के सच्चे अर्थों में स्वतंत्र भाव से जीवन जी सके। #मोलस्वतंत्रताका #collab #yqdidi #स्वतंत्रतादिवस #independenceday #YourQuoteAndMine #शुभांकर Collaborating with YourQuote Didi