सब था मेरे पास मगर कोरोना ने दी जब दस्तक़ तुमपर लक्ष्मणरेखा खींचे अपने जीवनपर तुम फिर भी निकले घर से बाहर वाह तुम तो निकले बाज़ीगर कोरोना तल में तुम अंबर पर जरा झुका के देखो ताने सीने सर सफ़ेद वस्त्र में लिपटा है जीवन रक्षक डॉक्टर #doctorslife #lifeforothers #irresponsible #jantacurfew #stayhome