उस लड़की की विश्वास का क्या खूब फ़ायदा उठाया, जिस्म की भूख मिटते ही तुमने गिरगिट सा रंग दिखलाया।। शर्म नहीं आती वह चाय पर की झूठे वादों पर, कहा था ज़िन्दगी भर साथ चलूँगा परछाई बन कर।। उसने तुम पर जान लुटाया जान समझ कर, औऱ तुमने उसे छोड़ दिया असहाय समझ कर। क्या डर नही लगा की तुम्हारी भी बहन हैं, कही तुम्हारा पाप न बरसे उसपे जिंदगी का अंधी बन कर।। तुम जैसो के कारण ये प्यार बदनाम हो जाता हैं, जहा दिखा नंगा जिस्म ये हैवान बन के टूट जाता हैं।। मेरा तो भगवान से सिर्फ यही मांगा हैं, किसी मासूम लड़की को ऐसा हैवान न मिले इंसान बन कर।। PRAAJM_AMIT😔 #fake_love, #fraud , #pyarmedhokha ,#jismkibhukh, #jhuthapyar Nikita kumari