मुझे भंग चढ़ा महादेव, झूमे तन मिटे अब बैर। तेरी धुन में नाचूंगा मैं, तेरी रात जगाऊंगा मैं। चंदन लगा कर माथे पर, भस्म रगड़ लूंगा मुंह पर। तेरी भक्ति अब न रुकेगी, मेरी प्रभाती अब न होगी। पार्वती मां के अर्धनारीश्वर, तेरे डमरू पर नाचे सब। भूत बन तेरी भक्ति करूंगा, मानव बन तुझे बस पा लूंगा। ॐ ॐ नमः शिवाय, हरि ॐ ॐ नमः शिवाय। तेरी भक्ति में हो गया अंधा, तेरे धुन में मगन हमेशा। ©Shubham36 #Shiva #aadiyogi #lord #Wish #Traditional_Arts #bhajan #Ghost #Inspiration #motivate