Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ जिस प्यार पर तुम हक़ जमाते हो वो

प्यार

≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
जिस प्यार पर तुम हक़ जमाते हो वो तब
तक तुम्हारा हैं जब तक उसकी शादी नहीं
हो जाती, वो हक़ वो प्यार वो अपना पन
तब तक ही हैं, ये याद रखना, बाकी सब
दिखावा हैं प्यार एक formality रह जाता
हैं पर लोग तब भी इस भ्रम मे जीते हैं कि
उसे मुझ से प्यार हैं, जो जिसके साथ ता
 उम्र रहता हैं उसका ज्यादा हैं तुम्हारा कुछ
नहीं ऐसे प्यार धोखा हैं सुकून नहीं, अगर
प्यार हैं तो वो आप का ही हो किसी कि
जूठन नहीं,भीख मे प्यार क्या कुछ भी नहीं
लेना चाहिए, याद रखना ऐसा प्यार कभी
भी आप को मजधार मे छोड़ता चलता बनेगा
सोच समझ कर प्यार करो, नहीं जल्दी किसी
पर एतबार करो!

©पूजा उदेशी
  #pyaar #Love #isk
#POOJAUDESHI
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon9

#pyaar Love #isk #POOJAUDESHI #लव

1,275 Views