हिंदी हम सब की आन मान और शान है हिंदी बनाती हमारा आस्तिव हमारी पहचान हैं हिंदी में बस्ती हर देश-वासी की जान है हिंदी होती हर भारतीय का स्वाभिमान हैं हिंदी बढ़ाती भारतवर्ष का अभिमान है इसलिए भारतीय संस्कृति का विश्व में सबसे ज़्यादा गुणगान हैं भारत की अखंडता का प्रमाण देश का सविधान हैं पूरे देश का गौरव सीमा पर तैनात जवान है उनके शौर्य उनकी वीरता को नमन करता हर इंसान हैं 🙏🙏🙏🏼🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗 ©Sethi Ji पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था ।। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना था । सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।। Like , Share , Follow ✨✨✨