साथ रहकर पता पड़ा पूरी महफिल में उनके मुस्कुराने के चर्चे रहे, वो कितने गमगीन हैं साथ रहकर पता पड़ा, उनका साथ पाकर हर कोई मुकम्मल हो गया, वो कितने अधूरे से हैं साथ रहकर पता पड़ा || वो गैरो के दर्द में भी दिल से शरीक होते रहे, उनके दिल का दर्द तो साथ रहकर पता पड़ा|| लोग तोलते रहे उन्हें दौलत के चश्मे से तराजू में वह तो दिल से अमीर है साथ रहकर पता पड़ा|| ©शील साहब #Rohitsurya #jeetbajwa #ravinandantiwari #PratibhaTiwari #pariagarwal #AdhureVakya