Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी झुका ले कोई प्यार से कोई शर्मिंदगी

पल्लव की डायरी
झुका ले कोई प्यार से
कोई शर्मिंदगी नही है
डालो से गिरे फल पाये
तो पाप नही है
जज्बातों से जख्म कर दे
बात बात पर
पत्थर मारकर जैसे घायल करे दे डाल को
उस प्यार के सबक को
कैसे अपना नाम दे दूँ
हवस के आगोश में आकर
समर्णन आत्मा सम्मान का कैसे कर दूँ
बहला फुसला कर जो प्यार करे
उसके नाम जिंदगी कैसे कर दूँ
                                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #roshni झुक ले कोई प्यार से कोई शर्मिंदगी नही है
#nojotahindi

#roshni झुक ले कोई प्यार से कोई शर्मिंदगी नही है #nojotahindi #कविता

946 Views