Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तों के कारोबार में कुछ इस कदर बिक गए , रिश्ते

रिश्तों के कारोबार में कुछ इस कदर बिक गए ,
रिश्ते बनाने और संभालने में उलझ से गए ,
कुछ रिश्तों ने हमको संवारा संभाला,
कुछ रिश्तों के बोझ के तले कुचल से गए ।
तहे उम्र साथ निभाने का वादा किया जिन्होंने,
दुहाई देकर रिश्तों की , वादों से अपने मुकर से गए ।
जिनके लिए जज्बातों का सौदा किया,
रिश्तों की कसमें खा कर वो फिसल से गए ।
खरीदा था जिन रिश्तों को विश्वास कमा कर,
समय आने पर वो अपनी हैसियत दिखला से गए ।
कुछ रिश्ते है जो रिश्तों की असल परिभाषा निभाते है,
वरना कुछ रिश्ते तो बेजान और खोखले से हो गए । रिश्तों के कारोबार में
#रिश्तोंकाकारोबार #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
#love #relationship #motivation. #inspiration 
Collaborating with YourQuote Didi
रिश्तों के कारोबार में कुछ इस कदर बिक गए ,
रिश्ते बनाने और संभालने में उलझ से गए ,
कुछ रिश्तों ने हमको संवारा संभाला,
कुछ रिश्तों के बोझ के तले कुचल से गए ।
तहे उम्र साथ निभाने का वादा किया जिन्होंने,
दुहाई देकर रिश्तों की , वादों से अपने मुकर से गए ।
जिनके लिए जज्बातों का सौदा किया,
रिश्तों की कसमें खा कर वो फिसल से गए ।
खरीदा था जिन रिश्तों को विश्वास कमा कर,
समय आने पर वो अपनी हैसियत दिखला से गए ।
कुछ रिश्ते है जो रिश्तों की असल परिभाषा निभाते है,
वरना कुछ रिश्ते तो बेजान और खोखले से हो गए । रिश्तों के कारोबार में
#रिश्तोंकाकारोबार #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
#love #relationship #motivation. #inspiration 
Collaborating with YourQuote Didi
divinesoul6296

Divine Soul

New Creator