Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सफेद फूल ...... तुम्हे पसंद है न? या मेरी पस

White सफेद फूल
......
तुम्हे पसंद है न?
या मेरी पसंद को अपनी पसंद बना ली

पिछली बार जब मिला था किताबों में
तुम्हारे ख्यालों से लिपटा हुआ,खूब महक रहा था
जैसे महकता था क्यारियों में
और....
वो तुमने क्या लिखा था आखिरी पन्नों में
मोहब्बत है तो ज़ाहिर कर
वरना तुम्हारी खेर नहीं.
हैं....
भला ऐसा कौन करता है ?
खैर
हमें वही रख दो हिफाज़त से
तुम्हारी डायरी में कुछ पन्ने अभी भी बाकी है.

©बदनाम डायरी
White सफेद फूल
......
तुम्हे पसंद है न?
या मेरी पसंद को अपनी पसंद बना ली

पिछली बार जब मिला था किताबों में
तुम्हारे ख्यालों से लिपटा हुआ,खूब महक रहा था
जैसे महकता था क्यारियों में
और....
वो तुमने क्या लिखा था आखिरी पन्नों में
मोहब्बत है तो ज़ाहिर कर
वरना तुम्हारी खेर नहीं.
हैं....
भला ऐसा कौन करता है ?
खैर
हमें वही रख दो हिफाज़त से
तुम्हारी डायरी में कुछ पन्ने अभी भी बाकी है.

©बदनाम डायरी