#Pehlealfaaz तकदीर से लड़ना, कायरों का काम नहीं। अपनी कई तमन्नाओं का, गला घोटना पड़ता है...... हवाओं का मुख, दूसरी दिशा में, मोड़ना पड़ता है...... इक-2 कड़ी को, अपने पसीने से, जोड़ना पड़ता है...... निडर लोग, कभी तकदीर का रोना नही रोते, बेफज़ूल के बिलखने में, अपना समय नही खोते, अपनी कामयाबी का बीज, अपनी कड़ी मेहनत से हैं बोते, लक्ष्य तक पहुँने पर ही, बेफिक्री की नींद है सोते। 😊 #निडर इंसान...!!