वै एक एहसास होता है दिल के पुकार होता हैं, सच कहूँ तो ए दिल के जज़्बातो को बाहर निकलने का वजह बनता है । _संध्या की मन की कोना आज महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी साहब का जन्मदिन है। कॉलेब चैलेंज दिन में भी दिया जा सकता था, मगर सोचा कि रात के समय में उनके गानों को सुनते हुए कुछ लिखना अधिक सुखदाई होगा। रफ़ी साहब का जन्म कोटला, पंजाब में हुआ। 36 वर्षों से अधिक समय तक अपने गायन से विश्व भर के गीत प्रेमियों का दिल जीतते रहे। 31 जुलाई 1931 को मुंबई में उनका देहांत हुआ। #मोहम्मदरफ़ी #गीतगाताहैदिल #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi