बारिश में शायद नजदीकियां बह गयी मेरे शहर में कल से बस दूरियाँ रह गयी जब पूछी उनसे गुमसुम रहने की वज़ह बताया नहीं, हैं कुछ मजबूरियां कह गयी दिन महीने साल लगे जिनको बनाने में पल भर में वो रिश्ते और बस्तियाँ ढह गयी जुड़ेंगे हाथ तो खिलेंगे लब फिरसे भी वरना शहर में बस सिसकियाँ रह गयी सही गलत ठहराना बाद में कर लेंगे अभी मुसीबत है साथ में लड़ेंगे #coronavirus #staystrong #betogether #love #eachother #theownthoughts #yqdidi