Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हमेशा इक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय ह

White हमेशा इक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था
मिलें या बिछड़ें मगर तुम्हीं से वफ़ा करेंगे ये तय हुआ था

कहीं रहो तुम कहीं रहें हम, मगर मोहब्बत रहेगी क़ायम
जो ये ख़ता है तो उम्र भर ये ख़ता करेंगे ये तय हुआ था

उदासियां हर घड़ी हों लेकिन हयात कांटो भरी हो लेकिन
ख़ुतूत फूलों की पत्तियों पर लिखा करेंगे ये तय हुआ था

जहाँ मुक़द्दर मिलाएगा अब वहां मिलेंगे ये शर्त कैसी 
जहाँ मिले थे वहीं हमेशा मिला करेंगे ये तय हुआ था

लिपट के रो लेंगे जब मिलेंगे ग़म अपना -अपना बयां करेंगे
मगर ज़माने से मुस्कुरा कर मिला करेंगे ये तय हुआ था

                 शबीना अदीब

शायरी में दिलचसर #mushaironkidunia

©Sudhir Sky #good_night
White हमेशा इक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था
मिलें या बिछड़ें मगर तुम्हीं से वफ़ा करेंगे ये तय हुआ था

कहीं रहो तुम कहीं रहें हम, मगर मोहब्बत रहेगी क़ायम
जो ये ख़ता है तो उम्र भर ये ख़ता करेंगे ये तय हुआ था

उदासियां हर घड़ी हों लेकिन हयात कांटो भरी हो लेकिन
ख़ुतूत फूलों की पत्तियों पर लिखा करेंगे ये तय हुआ था

जहाँ मुक़द्दर मिलाएगा अब वहां मिलेंगे ये शर्त कैसी 
जहाँ मिले थे वहीं हमेशा मिला करेंगे ये तय हुआ था

लिपट के रो लेंगे जब मिलेंगे ग़म अपना -अपना बयां करेंगे
मगर ज़माने से मुस्कुरा कर मिला करेंगे ये तय हुआ था

                 शबीना अदीब

शायरी में दिलचसर #mushaironkidunia

©Sudhir Sky #good_night
sudhirsky4263

Sudhir Sky

New Creator